आजमगढ़ 17 मार्च– जिलाधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 04 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद मुख्यालय एवं समस्त विकास खण्डों/नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में तिथिवार कार्यक्रम कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि 19 मार्च 2021 को प्रदेश मुख्यालय पर 11ः00 बजे से मा0 मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन एवं 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा। कार्यक्रम की प्रेस वार्ता का पूरे प्रदेश में सजीव प्रसारण होगा। उक्त कार्यक्रम के समापन के बाद जनपद मुख्यालय पर नेहरू हाल में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन, प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर विकास पुस्तिका का विमोचन एवं लाभार्थी परक योजनाओं में वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ऋण/टूल किट योजना, गोल्डेन कार्ड, दिव्यांगजनों का ट्राइसाइकिल आदि का वितरण कराया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपायुक्त उद्योग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं के 10-10 लाभार्थी की सूची बनाकर परियोजना निदेशक कार्यालय में कल दिनांक 18 मार्च 2021 तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही 20 मार्च 2021 को प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास पुस्तिका का विमोचन एवं 21 मार्च को मिशन किसान कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्डों के ग्रामीण क्षेत्रों में किसान के हित में व उनकी आय में वृद्धि हेतु चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं में बारे में जानकारी एवं नगरीय क्षेत्रों में मिशन व्यापारिक कल्याण के अन्तर्गत नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्रों में व्यापारी एवं लघु उद्योग के उद्यमियों के लिए चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का कार्यक्रम, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों रेहड़ी-पटरी एवं ठेला व्यापारियों को प्रतिभाग कराया जायेगा। 22 मार्च को मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला सुरक्षा, महिला सशक्तीकरण, महिला डिफेन्स, एण्टी रोमिया, स्क्वायड आदि से संबंधित कार्यक्रम, 23 मार्च को मिशन रोजगार के अन्तर्गत जिला पंचायत के प्रत्येक वार्डों में युवाओं के कल्याणार्थ कौशल विकास हेतु उद्यमों को स्थापित करने हेतु व उनकी क्षमता वृद्धि हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से संबंधित कार्यक्रम कराये जायेंगे। 24 मार्च को मिशन श्रमिक कल्याण के अन्तर्गत श्रमिकों के कल्याण हेतु उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे। इसी के साथ ही समस्त विकास खण्डों में गोवंश आश्रय स्थलों पर भी कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे।
इसी के साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि उक्त कार्यक्रम को पूरी ईमानदारी व लगन के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर, एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, पीडी अभिमन्यु सिंह, उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, सीवीओ डॉ0 वीके सिंह, डीएलसी रोशन लाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, डीडी कृषि संगम सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 उमेश कुमार गुप्ता, समस्त संबंधित एसडीएम एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।











