आजमगढ़ 17 मार्च– जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) राजेश कमार ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को शान्ति एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है, जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए प्रभारी अधिकारी बूथ निर्माण एवं एएमएफ व्यवस्था व स्ट्रान्ग रूम व्यवस्था हेतु जिला विकास अधिकारी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी व समस्त सहायक विकास अधिकारी पं0 सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है, जो त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में जनपद के समस्त विकास खण्डों के अन्तर्गत मतदान स्थलों का आयोग के निर्देशानुसार समय से निर्माण कराया जाना एवं मतदान स्थल पर अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराया जाना तथा मतदान के पश्चात् सील्ड मतपेटिकाओं को रखे जाने हेतु निर्धारित मतगणना केन्द्र पर स्ट्रान्ग रूम का समय से निर्माण करायेंगे।
जिला पूर्ति अधिकारी को प्रभारी अधिकारी भोजन एवं जलपान व्यवस्था तथा जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी भोजन एवं जलपान व्यवस्था नियुक्त किया गया है, जो त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में नियोजित मतदान/मतगणना कार्मिकों को आयोग के निर्देशानुसार भोजन एवं जलपान व्यवस्था एवं जलपान की व्यवस्था करायेंगे।