पंचायत चुनाव को लेकर जारी किया गया कार्यक्रम …इन बिन्दुवों पर दी गई विस्तार से जानकारी

आजमगढ़ 30 मार्च– अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासान)/रिटर्निंग आफिसर, सदस्य जिला पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021, नरेन्द्र सिंह ने बताया है कि समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों एवं समस्त क्षेत्र पंचायत के सदस्यों और जिला पंचायत के सदस्यों के सामान्य निर्वाचन, जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हों एवं ऐसी ग्राम पचायतें, जिनका कार्यकाल छः माह से अधिक अवशेष हो, को छोड़कर, पर निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है।
उक्त के अनुपालन में अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन)/रिटर्निंग आफिसर, सदस्य जिला पंचायत, ने जनपद के समस्त जिला पंचायत के सदस्यों का सामान्य निर्वाचन, जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर विर्निदिष्ट समय सारिणी के अनुसार कराये जाने का निर्देश दिया है। जिसके अन्तर्गत 07 अप्रैल 2021 से 08 अप्रैल 2021 (पूर्वान्ह 8ः00 बजे से अपरान्ह 5ः00 बजे तक) नामांकन, 09 अप्रैल 2021 से 10 अप्रैल 2021 (पूर्वान्ह 8ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक) नामांकन पत्रों की संवीक्षा, 11 अप्रैल 2021 (पूर्वान्ह 8ः00 बजे से अपरान्ह 3ः00 बजे तक) उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि, 11 अप्रैल 2021 को (अपरान्ह 3ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक) प्रतीक आवंटन, 19 अप्रैल 2021 (पूर्वान्ह 7ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक) मतदात एवं दिनांक 02 मई 2021 (पूर्वान्ह 8ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक) मतगणना की तिथि निर्धारित किया गया है।
जिला पंचायत सदस्यों का नामांकन जिलाधिकारी कार्यालय (कलेक्ट्रेट भवन), सिविल लाइन्स, आजमगढ़ में विभिन्न न्यायालयों में वार्डवार होगा। जिसके अन्तर्गत वार्ड संख्या 1 से 13 तक का नामांकन न्यायालय अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 कक्ष संख्या-31 प्रथम तल, वार्ड संख्या 14 से 23 तक का नामांकन न्यायालय मुख्य राजस्व अधिकारी कक्ष संख्या-32 प्रथम तल, वार्ड संख्या 24 से 35 तक का नामांकन न्यायालय उप जिलाधिकारी सगड़ी (न्यायिक) कक्ष संख्या-32 प्रथम तल, वार्ड संख्या 36 से 46 तक का नामांकन न्यायालय अतिरिक्त अधिकारी तृतीय कक्ष संख्या-53 द्वितीय तल, वार्ड संख्या 47 से 58 तक का नामांकन न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर (न्यायिक), कक्ष संख्या-52 द्वितीय तल, वार्ड संख्या 59 से 68 तक का नामांकन न्यायालय सहायक महानिरीक्षक स्टैम्प कक्ष संख्या-51 द्वितीय तल, वार्ड संख्या 69 से 76 तक का नामांकन न्यायालय उप जिलाधिकारी सगड़ी एवं निजामाबाद, कक्ष संख्या 50 द्वितीय तल तथा वार्ड संख्या 77 से 84 तक का नामांकन न्यायालय उप संचालक चकबन्दी कक्ष संख्या 42 द्वितीय तल, में होगा।
उपरोक्त वार्डवार नामांकन सहायक रिटर्निंग आफिसर्स द्वारा प्राप्त किये जायेंगे। रिटर्निंग आफिसर, सदस्य जिला पंचायत, आजमगढ़ हेतु कलेक्ट्रेट का कक्ष संख्या 30 प्रथम तल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन आजमगढ़ का न्यायालय निर्धारित है। जिला पंचायत के सदस्यों के स्थानों/पदों पर निर्वाचन हेतु उपरोक्त विवरण के अनुसार दिनांक 27 मार्च 2021 को सार्वजनिक सूचना निर्गत की जा गयी है।
उन्होने आदेश दिया है कि सार्वजनिक जानकारी हेतु ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, तहसील कार्यालय और जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सूचना पट्ट पर यह कार्यक्रम प्रदर्शित किया जाये। उक्त सामान्य निर्वाचन उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत (सदस्यों का निर्वाचन) नियमावली, 1994 के अनुसार सम्पन्न होगा। उपर्युक्त सामान्य निर्वाचन में नामांकन पत्रों को दाखिल करने, उनकी जाँच करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य जिला पंचायत सदस्यों के लिए जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट, आजमगढ़ स्थित उपरोक्तानुसार निर्धारित कक्षों में होगा। सभी मतों की गणना क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जायेगी। सदस्य जिला पंचायत के स्थानों/पदों का निर्वाचन परिणाम जिला मुख्यालय पर घोषित किया जाएगा।
इसी के साथ ही सामान्य निर्वाचन में प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत के नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य संबंधित विकास खण्ड मुख्यालय पर होगा। ग्राम पंचायत के प्रधानों, सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के मतों की गणना तथा परिणाम की घोषणा संबंधित विकास खण्ड के अन्तर्गत निर्धारित मतगणना स्थल पर की जायेगी।
उपर्युक्त समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।