1 अप्रैल से पुनः संचालित होंगे मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजना के तहत स्थापित कोचिंग सेन्टर्स

 

आजमगढ़ 31 मार्च — मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत संचालित कोचिंग केन्द्रों का पूर्व निर्धारित समय के अनुसार पुनः संचालन 1 अप्रैल से किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उप निदेशक, समाज कल्याण सुरेश कुमार ने बताया कि होली सहित अन्य पर्वों व त्योहारों, पंचायत चुनाव तथा देश के विभन्न राज्यों में कोविड संक्रमण के दृष्टिगत विशेष सतर्कता और सावधानी हेतु शिक्षण संस्थान में 25 से 31 मार्च के मध्य होली का अवकाश घोषित किया गया था, जिसके कारण उक्त कोचिंग सेन्टर्स बन्द थे, जिसे 1 अप्रैल से पुनः संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने सम्बन्धित छात्र/छात्राओं से अपेक्षा की है कि कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत मास्क लगाकर ही कोचिंग कक्षाओं में प्रवेश करें।