बसपा ने की 28 जिला पंचायत वार्डो के समर्थित उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी

आजमगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद पार्टियां भी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अपने समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा करना शुरू कर दी है। सोमवार को बसपा ने अपने 28 जिला पंचायत वार्डो के समर्थित उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दिया है।
बसपा की सूची जारी करते हुए जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बतायाकि अनारक्षित सीट तेजापुर हेतु देवनरायन मिश्र, नन्दना में रमेश यादव, छपरा सुल्तानपुर में जर्नादन राम, महुजा नेवादा में अशोक राजभर, परशुरामपुर में हरिकेश मिश्र, गंभीरवन में प्रकाश चन्द्र राजभर तो भगतपुर हेतु श्रीराम यादव, लेदौरा मे राधेश्याम निषाद, नन्दांव के लिए सेचू राम, आंवक में जितेन्द्र प्रसाद उर्फ जेपी सिंह, अहिरौला वार्ड हेतु कमलेश राजभर के नाम की मुहर लगी तो वहीं अनारक्षित सीट महिला के वार्ड आराजी देवारा करखिया में रीता यादव, कोटिला नुरसवा, फूलपुर जेबा पत्नी मु अनवार, बैरीडीह में ममता देवी, फरिहां में सुषमा व चांदपट्टी हेतु शायरा बानो के नाम की घोषणा किया गया। इसके साथ ही अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित बेरमा वार्ड के लिए रामवृक्ष गौतम, सिधौना, कल्पनाथ राव, तरवां में डा जितेन्द्र प्रसाद को पार्टी समर्थित उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित हुए भादो वार्ड हेतु जितेन्द्र राजभर, मंजीरपट्टी में मो तारिक, रूद्रपुर महवी में ओंकार यादव तो पिछड़ी महिला सीट के वार्ड हरैया हेतु रेनू पटेल, ऊसरकुढ़वा वार्ड हेतु नीमा वर्मा के नाम पर विश्वास जताया है। अब यह उम्मीदवार बसपा के बैनर का प्रयोग कर सकेंगे।