त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जयप्रकाश यादव डब्बू ने किया नामांकन

आजमगढ़। जिला पंचायत जाफरपुर क्षेत्र से महाप्रधान पद हेतु जयप्रकाश यादव डब्बू ने अपना नामांकन गुरूवार को किया। जयप्रकाश यादव ने कहा कि अभी तक इस क्षेत्र में जो भी जनप्रतिनिधि रहे है उनके साथ जनता और जनप्रतिनिधि के बीच सामजंस्य की कमी थी, इसी कमी को दूर करने के लिए वे उन्होंने महाप्रधान पद के लिए उम्मीदवार बने हैं उन्होंने अपने हक में जनता से समर्थन मांगा है।  उनके साथ केदार यादव,राहुल पाठक, आदिल, दिलीप शर्मा, अंगद यादव गुड्डू, मनोज, चन्देश, कृष्णा, अनिल, सूरज, अनिल बीडीसी, कमलेश, शेखर साहनी, निरंजन चौहान, अखिलेश सेठ, सुनील मौर्य सहित आदि मौजूद रहे।