जिला पंचायत क्षेत्र की लहुआ कला सीट से राजबली राम ने महाप्रधान पद के लिए किया नामांकन

आजमगढ़। जिला पंचायत क्षेत्र की लहुआ कला सीट से राजबली राम ने महाप्रधान पद के लिए अपना नामांकन किया। इस दौरान उनके प्रस्तावक शैलेन्द्र रहे। वहीं समर्थक विनोद, गंगा प्रसाद त्यागी, राहुल राघव, अशोक, गुलाब चन्द बीडीसी गुड्डू होरी, लल्लन मौर्य, दीनदयाल मिश्रा, रामअवध, लल्लू, सूरज, रवि, सौरभ कुमार, कंचन, शिवपूजन, राजकुमार, चन्द्रमनि, रामदुलार राजभर, निर्मला भारती आदि मौजूद रहे।