आजमगढ़ 08 अप्रैल– डीसी एनआरएलएम बीके मोहन ने अवगत कराया है कि चैत माह के धरती जला देने वाली चिलचिलाती धूप में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समूह की दीदियां का हौसला बेसक काबिले तारीफ हैl जिले के 22 विकास खण्डों में कोरोना टीका लगाने का केंद्र बनाया गया हैl जिसमे समूह के दीदियां विश्व व्यापी कोरोना महामारी के टीके लगवाने में बड़ी उत्सुकता, उमंग से अपने परिवार के 45 वर्ष के ऊपर सदस्यों को टीकाकरण केंद्र पर ले के जा रही है| जनपद के समस्त विकास खंड में गठित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को 5 अप्रैल से 8 अप्रैल 2021 तक 8546 को कोरोना टीका लगाए जा चुके है एवं प्रत्येक दिवस इसकी समीक्षा जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से की जा रही हैl
स्वयं सहायता समूह के पात्र महिलाओं को एनआरएलएम के उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला मिशन प्रबंधक, बिभिन्न विकास खंडों में स्वयं जा के ब्लॉक मिशन प्रबंधकों के साथ जन समुदाय में टीके के प्रति फैली भ्रांति को दूर कर जन समुदाय को जागृत कर रहे है और टिके लगवा रहे है।