प्रेस नोट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर
दिनांक 02-05-2021
थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 93/2021 धारा 147, 148, 149, 323, 326, 336, 307, 504 भा0द0वि0 में नामजद वांछित 02 अभियुक्तों को 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया-
दिनांक 29.04.2021 को मतदान के पश्चात ग्राम कुसुम्हीखुर्द में गोलीबारी की घटना घटित हुयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना नन्दगंज पर मु0अ0सं0 93/2021 धारा 147, 148, 149, 323, 326, 336, 307, 504 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त घटना में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना नन्दगंज को निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में दिनांक 01.05.2021 को उ0नि0 कृपेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह के साथ सिरगिथा पर मौजूद थे तथा आपस में अपराध एवं अपराधियो के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे कि सूचना मिली कि उपरोक्त अभियोग मे नामजद दो अभियुक्त देवकली बस स्टैण्ड पर खडे होकर कही भागने के लिए बस का इन्तजार कर रहे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए तथा उ0नि0 श्री सुरेन्द्र नाथ सिह को दूरभाष अवगत कराते हुए देवकली ब्लाक पर पहुचने को कहा,देवकली ब्लाक के पास पहुंचे तो उ0नि0 श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह मय हमराह मिले जिन्हे साथ लेकर देवकली बस स्टैण्ड पास खडे दो व्यक्ति को घेरा बन्दी कर पकड लिया गया। पकडे हुए दोनो व्यक्तियो से पूछताछ किया गया तो अपना नाम राकेश यादव उर्फ राका पुत्र फेकन यादव व आशीष यादव पुत्र केशव यादव निवासीगण ग्राम कुसुम्हीखुर्द थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर बताया दोनो व्यक्तियो की बारी -बारी जामा तलाशी ली गयी तो राकेश उर्फ राका के पास से एक अदद देशी तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । अभियुक्त को मौके से समय करीब 20.30 बजे रात्रि को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 97/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1. राकेश यादव उर्फ राका पुत्र फेकन यादव निवासी ग्राम कुसुम्हीखुर्द थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र 26 वर्ष ।
2. आशीष यादव पुत्र केशव यादव निवासी ग्राम कुसुम्हीखुर्द थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र 25 वर्ष ।
बरामदी माल का विवरण-
अभियुक्त राकेश उर्फ राका के पास से एक अदद देशी तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर ।
गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम-
1. उ0नि0 कृपेन्द्र प्रताप सिंह थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर।
2. उ0नि0 सुरेन्द्र नाथ सिंह थाना नन्दगंज जपद गाजीपुर ।
3. का0 देवानन्द थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
4. का0 सचिन सरोज थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।