कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पेंशनर्स अपना जीवन प्रमाण- पत्र देने के लिये कोषागार में न आये
आजमगढ़ 10 मई– मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि कोविड 19 महामारी के रोकथाम एवं बचाव को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा दिये गये निर्देश में अधिक व्यक्तियों को एक जगह पर एकत्रित न होना, अधिक उम्र के व्यक्तियों को भीडभाड वाले स्थानों पर न जाने के दृष्टिगत शासन/निदेशक कोषागार द्वारा जारी निर्देश के क्रम में जनपद आजमगढ़ के समस्त पेंशनर्स से अनुरोध है कि पेंशनर्स अपना जीवन प्रमाण- पत्र देने के लिये कोषागार में न आये। जीवन प्रमाण-पत्र देने के लिये सरकार द्वारा पेंशनर्स को जीवन प्रमाण- पत्र वेसाइट (jeevanpramaan.gov.in) पर सुविधा प्रदान की गयी है।
मुख्य कोषाधिकारी ने उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुये पेंशनरों से अनुरोध किया है कि निर्धारित प्रारूप पर अपना प्रार्थना-पत्र स्कैन करके स्वयं अथवा अपने पुत्र/पुत्री के ई-मेल आईडी से कोषागार के ई मेल आईडी toaza@up.nic.in पर प्रेषित करें। यह सुविधा उन्हीं पेंशनरों को अनुमन्य होगी जिनके लाइफ सर्टिफिकेट मार्च 2021 से जून 2021 के मध्य देय है।