UP: शादी-समारोह में अब शामिल हो सकेंगे सिर्फ 25 लोग, जारी हुआ आदेश

 

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ग्राफ को कम करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार कदम उठा रहे हैं। इसी के अंतर्गत आज ये आदेश जारी हुए अब प्रदेश भर में शादी समारोह में सिर्फ 25 लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान सारे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से करना होगा। यदि कोई ऐसा नहीं करता तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं नियमों का पालन कराने की पूरी जिम्मेदारी आयोजकों पर होगी।

दिए गए ये आदेश

जानकारी के मुताबिक, सरकार के निर्देश के मुताबिक अब बंद अथवा खुले स्थानों पर समारोहों में एक समय में अधिकतम 25 व्यक्तियों की ही अनुमति होगी। कार्यक्रम के दौरान सारे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से करना होगा। नियमों का पालन कराने की पूरी जिम्मेदारी आयोजकों पर होगी। नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। अगर कहीं नियमों का पालन नहीं होता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आज आए इतने मामले

बता दें कि बीते 24 घंटे में 8737 ही नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 30 अप्रैल तक यह संख्या 30 हजार से ऊपर रहती थी। प्रदेश में एक्टिव केस में भी 56 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि रिकवरी दर 90.60 प्रतिशत हो गई है। कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में बीते 24 घंटे में 255 लोगों की मौत हो गई है। अब पॉजिटिविटी दर 3.2 प्रतिशत हो गई है। यह संख्या 24 अप्रैल, 2021 को संसूचित 38 हजार मामलों से लगभग 29 हजार कम है।