Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर 594 लोगों ने तोड़ा दम, यूपी में 282 की मौत

 

Covid-19 Updates: देश में कोरोना महामारी का कहर थोड़ा कम जरुर हुआ है, लेकिन खतरा बरकरार है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2.67 लाख से अधिक नए केस सामने आए, जबकि 4529 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया. जो एक दिन में भारत में कोविड से मरने वालों का अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. वहीं, इस दौरान 3.89 लाख से अधिक कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. भारत में बीते कुछ दिनों से पॉजिटिविटी रेट की तुलना में रिकवरी रेट बढ़ा है, लेकिन मौतों की संख्या में गिरावट नहीं हो रही है.

यूपी में कम हुई कोरोना की रफ्तार

यूपी में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है. हालांकि, अब भी रोजाना सैकड़ों लोग इस जानलेवा महामारी से अपनी जान गंवा रहे हैं. बीते 24 घंटों में यूपी में कोरोना के 7,336 नए केस मिले और 282 लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में अब कोरोना के 1,23,579 एक्टिव केस हो गए हैं.

दिल्ली में भी कम हो रहे कोरोना केस

दिल्‍ली में कोरोना वायरस के नए केसों की संख्‍या लगातार कम हो रही है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,846 नए केस रिकॉर्ड हुए हैं, जो कि पांच अप्रैल के बाद एक दिन में कोरोना केसों की सबसे कम संख्‍या है. इस दौरान 235 लोगों की जान भी गई.

दिल्ली में ब्लैक फंगस के कई मामले

उधर, कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रही दिल्ली में ब्लैक फंगस के कई मामले दर्ज किए गए हैं. इस बीमारी की वजह से एक व्यक्ति की जान भी चली गई है. मूलचंद अस्पताल के अलावा दिल्ली के कई अस्पतालों में अबतक ब्लैक फंगस के कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें गंगाराम अस्पताल में सबसे अधिक 40 केस, मैक्स अस्पताल में 25 केस, एम्स में 15-20 केस दर्ज हुए हैं.

वहीं, दिल्ली के सीएम ने ऐलान किया कि वह कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए तैयारी में जुट गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोविड की तीसरी लहर से बच्चों की रक्षा के लिए दिल्ली सरकार विशेष कार्य बल गठित करेगी.

NSG के पूर्व DG का निधन

इस बीच NSG के पूर्व DG जेके दत्त का निधन हो गया. उन्हें कोरोना संक्रमित होने के बाद मेदांता में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. वह एनएसजी के प्रमुख थे, जिन्होंने 26/11 के ऑपरेशन के दौरान आतंकवाद विरोधी अभियान को लीड किया था.

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 594 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34,031 नए केस सामने आए और 594 लोगों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना के कुल केस 54,67,537 हो गए हैं, जबकि कुल मौतें 84,371 हैं. कोरोना से 49,78,937 लोग रिकवर भी हुए हैं.

महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस से 90 की मौत

महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा में राज्य में म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) से 90 लोगों की मौत हो चुकी है. लगभग 850 लोग फंगस के संक्रमण से पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि एम्फो-बी इंजेक्शन के लिए 1 लाख 9 हजार का ऑर्डर दिया है. लेकिन अभी सप्लाई नहीं हो पाई है.

गुजरात में 5246 केस और 71 मौतें

उधर, गुजरात में आज कोरोना के 5246 नए मामले मिले और इस दौरान 71 मौतें हुईं. कोरोना से 9001 लोग ठीक भी हुए. गुजरात में कोरोना के कुल मामले 7,71,447 हैं और कुल मौतें 9340 हैं.

आंध्र में कोरोना के 23160 नए केस

आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 23160 नए केस सामने आए और 106 लोगों की मौत हो गई. पॉजिटिविटी रेट घटकर 22.85% हो गया है. यहां कोरोना केस अबतक 9686 लोगों की जान जा चुकी है.

केरल में 48,413 नए केस

केरल में आज कोरोना के 32,762 नए मामले, 48,413 रिकवरी और 112 मौतें हुई हैं. यहां कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 6,724 है और कुल रिकवरी 18,94,518 है.

मुंबई में 1350 नए केस, 57 मौतें

मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1350 नए मामले सामने आए. इस दौरान 4565 लोग डिस्चार्ज हुए और 57 मौतें दर्ज़ की गई. यहां कुल सक्रिय मामले 29,643 और कुल कोरोना मामले 6,92,239 हैं.

मध्य प्रदेश में 88 मौतें और 10,337 रिकवरी

मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 5,065 नए मामले मिले और 88 मौतें हुईं. इस दौरान 10,337 रिकवरी दर्ज़ की गई. यहां कुल मामले 7,47,783 हो गए हैं. कुल मृत्यु 7,227 हुईं हैं. कुल रिकवरी 6,62,949 और कुल सक्रिय मामले 77,607 हैं.

हॉस्पिटल के ख़िलाफ़ जांच के आदेश

लखनऊ के DM अभिषेक प्रकाश ने मेयो हॉस्पिटल के ख़िलाफ़ जांच के आदेश दिए. हॉस्पिटल पर कोरोना के इलाज में ज्यादा बिल लेने का आरोप है.

गंगा में उतराते मिले शव, निगरानी बढ़ाई

UP के 6 जिलो में नदियों में कुल 44 शव उतराते मिले. अब तक वाराणसी में 7, गाजीपुर में 16, चंदौली में 8, बलिया में 11, हमीरपुर में 1, कानपुर में 1 शव बरामद हुआ. इस बीच DGP मुख्यालय ने नदियों खासकर गंगा किनारे बड़े शहरों, कस्बो और गांव में निगरानी बढ़ा दी गई है.

इस बीच सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर देश भर के सभी पुलिस स्टेशनों की न्यायिक हिरासत में पड़े सभी ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिविर, ऑक्सीमीटर और ऐसे सभी आवश्यक उपकरण जारी करने के निर्देश देने की मांग की गई है. याचिका में जब्त की गई संपत्तियों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के साथ-साथ मौजूदा स्थिति को देखते हुए उनकी रिहाई के लिए निर्देश देने की मांग की गई.

कोरोना के बीच राजस्थान की कोर्ट का बड़ा फैसला

कोर्ट ने कहा कि तीन साल तक की सजा के अपराध वाले मामले में पुलिस 17.7.2021 तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नही करे. कोर्ट ने कहा कि कोरोना के चलते अदालतों में बहुत ज्यादा पेंडेंसी है, जेलों में लंबे समय से बंद कैदियों की जमानतें भी लंबित हैं, स्टाफ भी सीमित मात्रा में आ रहा है. ऐसे में डीजीपी को निर्देश देते हुए कहा गया है कि ऐसे आपराधिक मामले में जिनमें ट्रायल के बाद 3 साल तक की सजा का प्रावधान है, उसमें पुलिस किसी आरोपी को 17 जुलाई 2021 तक गिरफ्तार नही करे.

कोरोना संकट पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की बैठक

डॉ. हर्षवर्धन ने पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के 8 राज्यों के साथ कोविड-19 और टीकाकरण की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन, कोरोना नियम आदि की पालन करने की अपील की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में नौ राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री और प्रमुख सचिव/अतिरिक्त मुख्य सचिव मौजूद रहे.

उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 27 अप्रैल 2021 से 18 मई 2021 तक 12,874 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 15,801 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, 9,925 वेंटिलेटर/ BiPAP, 6.1 L रेमडेसिविर शीशियों को रोड और हवाई उड़ानों द्वारा भेजा गया.