गांवो में सप्लाई बार बार जाने से गांववासी बुरी तरह आहत-कुंवर आलोक राठौर व्यौना युवा जिलाध्यक्ष राठौर समाज
कोंच(जालौन) कोंच नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में इस समय भीषण तेज लू लपट वाली गर्मी पड़ रही है इस भीषण गर्मी पड़ने के साथ हर आदमी गर्मी से तो परेशान है ही ऊपर से बिजली कि सप्लाई बार बार आने जाने से लोग बुरी तरह से परेशान है और इस बिजली की जल्दी जल्दी कटौती से परेशान ओर आहत नज़र आ रहे है इस भीषण गर्मी में मौसम इतना गर्म है कि मानो आसमान से आग बरस रही हो इसी गर्मी का असर है कि घरो के कमरे तक इतने गर्म हो गये है कि घर मे रहना बैठना मुश्किल हो रहा है ऊपर से बिजली की सप्लाई लोगो को कोढ़ में खाज साबित हो रही है सही समय पर सप्लाइ न होने से घरो के दिन में तो मजबूरी बश समय काट लेते लेकिन रात में जब सोने का समय होता है तब बिजली की सप्लाई बार बार जाने से लोगो की नींद हराम हो जाती है और लोग सही समय पर सो नही पाते है जिसकारण से पूरी नींद न लेने का कारण लोगो मे चिड़चिड़ापन गुस्सा आना यहां तक कि ब्लड प्रेशर बढ़ने के साथ ह्रदय रोग सम्बंधित बीमारी होने की सम्भवनाये हो जाती है सबसे खराब स्थिति घर के महिलाओं और बूढ़े लोगो की हो रही है जो गर्मी में पसीने पसीने पोछते पोछते परेशान है नगर क्षेत्र में इस बिजली की खराब हो रही व्यवस्था को लेकर नागरिकों में भारी गुस्सा व्याप्त है वही गांवो में भी लोग इस बिजली की बार बार आंख मिचौली से बुरी तरह आहत है अब में लगे पंखे कूलर तक सब बेकार साबित हो रहे है गांव के लोगो मे इस सप्लाई को लेकर भारी नाराजगी देखने को मिली है इस सम्बंध में कुंवर आलोक राठौर व्यौना राजा युवा जिलाध्यक्ष राठौर समाज कल्याण समिति जालौन ने जिलाधिकारी प्रियंका निरजंन और अधिशाषी अभि यन्ता मनोज कुमार से जल्द जनहित में इस समस्या के निस्तारण कर खराब होती जा रही विद्युत व्यवस्था को लेकर कार्यवाही की मांग की|