गाजीपुर पुलिस ने 96 शीशी अंग्रेजी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार

प्रेस नोट, जनपद गाजीपुर
दिनांक 30-07-2021
थाना गहमर जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा 16 पेटी व 96 शीशी अंग्रेजी शराब 8PM कुल 864 शीशी (पाऊच) 8 PM के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया-
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी जमानिया व प्रभारी निरीक्षक गहमर के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 29.07.2021 को उ0नि0 श्री हरिप्रकाश यादव मय हमराहियान के साथ क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर देवल बैरियर के पास से अभियुक्त भगवान सिंह यादव पुत्र स्व0 मरकट यादव उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम बैदा थाना मुड़ार जनपद भोजपुर बिहार को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के पास से 16 पेटी व 96 शीशी अंग्रेजी शराब 8PM कुल 864 शीशी (पाऊच) 8 PM व एक अदद टाटा मैजिक BR24GC1260 बरामद किया गया । कुल बरामद शराब 155 ली 520 ग्राम तथा कीमत 95040 रु0 है । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 187/21 धारा 419,420,467,468 व 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम–
भगवान सिंह यादव पुत्र स्व0 मरकट यादव उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम बैदा थाना मुड़ार जनपद भोजपुर बिहार ।
बरामदगी का विवरण – 16 पेटी व 96 शीशी अंग्रेजी शराब 8PM कुल 864 शीशी (पाऊच) 8 PM व एक अदद टाटा मैजिक BR24GC1260 जिसकी कुल कीमत 95040 रुपया है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम–
1 उ0नि0 श्री हरिप्रकाश यादव थाना गहमर जनपद गाजीपुर ।

  1. हे0का0 जय सिंह
  2. का0 जुगलेश कुमार दूबे
  3. का0 दुर्गेश तिवारी
  4. का0 रविन्द्र कुमार सिंह
  5. का0 विशाल कुमार गोड़
SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot