थाना कोतवाली जनपद बलिया पुलिस द्वारा 04 शातिर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल सहित 13 अदद एटीएम कार्ड, 01 अदद चैन कटर, 01 अदद अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री राज करन नय्यर महोदय द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं आपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय श्री भूषण वर्मा व प्र0नि0 कोतवाली श्री बाल मुकुन्द मिश्र के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम के उ0नि0 श्री कमलेश पाठक मय फोर्स व उ0नि0 श्री रोहन राकेश सिंह प्र0चौकी आक्डेनगंज मय फोर्स द्वारा अभियुक्तगण क्रमशः 1. पिन्टू राय पुत्र शिव कुमार राय निवासी गोपालपुर थाना कोतवाली बलिया 2. करन कुमार पुत्र स्व0 ननकू निवासी हरिजन बस्ती थाना कोतवाली बलिया 3. विक्की डोम पुत्र जनता डोम निवासी शनिचरी मन्दिर बिचलाघाटल थाना कोतवाली बलिया 4. विकास कुमार शाह पुत्र स्व0 सुरेन्द्र शाह निवासी खैरा पट्टी थाना सिमरी जनपद बक्सर बिहार को दिनांक 20.10.2021 को महुआ मोड़ के पास से समय करीब 13.15 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल सहित 13 अदद एटीएम कार्ड, 01 अदद चैन कटर, 01 अदद अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ । उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय भेजा गया ।
पंजीकृत अभियोग-
- मु0अ0सं0- 378/2021 धारा 411/413/420/467/468/471 भादवि थाना कोतवाली बलिया ।
- मु0अ0सं0- 379/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली बलिया ।
- मु0अ0सं0- 380/2021 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट थाना कोतवाली बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तः- - पिन्टू राय पुत्र शिव कुमार राय निवासी गोपालपुर थाना कोतवाली बलिया
- करन कुमार पुत्र स्व0 ननकू निवासी हरिजन बस्ती थाना कोतवाली बलिया
- विक्की डोम पुत्र जनता डोम निवासी शनिचरी मन्दिर बिचलाघाटल थाना कोतवाली बलिया
- विकास कुमार शाह पुत्र स्व0 सुरेन्द्र शाह निवासी खैरा पट्टी थाना सिमरी जनपद बक्सर बिहार
बरामदगीः- - चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल
- 13 अदद एटीएम कार्ड
- 01 अदद चैन कटर
- 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर
- 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
- 01 किलो 100 ग्राम गांजा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः- - उ0नि0 श्री कमलेश पाठक प्र0चौ0 सिविल लाइन थाना कोतवाली बलिया
- उ0नि0 श्री रोहन राकेश सिंह प्र0चौकी आक्डेनगंज थाना कोतवाली बलिया
- का0 मनीष यादव थाना कोतवाली बलिया
- का0 शिवा थाना कोतवाली बलिया
- का0 विवेक यादव थाना कोतवाली बलिया
- का0 संदीप कुमार थाना कोतवाली बलिया
- का0 विपिन पटेल थाना कोतवाली बलिया
- का0 आशुतोष सिंह थाना कोतवाली बलिया
- का0 ऋषभ मिश्रा थाना कोतवाली बलिया