थाना देवगांव पुलिस ने 07 अपराधियों को बनाया गया गुण्डा तथा 01 अपराधी के विरूद्ध खोली हिस्ट्रीशीट

आज दिनांक 15.01.2022 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य द्वारा हत्या व चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र के अन्दर जबरी प्रवेश करना व मतदान कर्मियों से मारपीट करने वाले 07 अभियुक्त को गुण्डा बनाया तथा गोवध में संलिप्त 01 अपराधी के विरूद्ध थाना देवगांव की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है। नाम निम्नवत है-
गुण्डा
1. अरविन्द पुत्र कल्पनाथ उर्फ कल्पू निवासी अहिरौली खिजीरपुर थाना देवगाँव आजमगढ़ (हत्या)
2. अभिलाष पुत्र रामधनी निवासी अहिरौली खिजीरपुर थाना देवगाँव आजमगढ़ (हत्या)
3. रतन सरोज पुत्र बरखू राम निवासी साफिपुर सरुपहां थाना देवगाँव आजमगढ़ (चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र के अन्दर जबरी प्रवेश करना व मतदान कर्मियों से मारपीट करना)
4. जय बहादुर पुत्र धर्मराज यादव निवासी साफिपुर सरुपहां थाना देवगाँव आजमगढ़ (चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र के अन्दर जबरी प्रवेश करना व मतदान कर्मियों से मारपीट करना)
5. योगेन्द्र यादव पुत्र दूबे यादव निवासी साफिपुर सरुपहां थाना देवगाँव आजमगढ़ (चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र के अन्दर जबरी प्रवेश करना व मतदान कर्मियों से मारपीट करना)
6. निलेश यादव पुत्र योगेन्द्र यादव निवासी साफिपुर सरुपहां थाना देवगाँव आजमगढ़ (चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र के अन्दर जबरी प्रवेश करना व मतदान कर्मियों से मारपीट करना)
7. रूपेश यादव पुत्र सुबाष यादव निवासी साफिपुर सरुपहां थाना देवगाँव आजमगढ़ (चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र के अन्दर जबरी प्रवेश करना व मतदान कर्मियों से मारपीट करना)

हिस्ट्रीशीट
1. नवी सरवर उर्फ नाटे पुत्र शोहराब निवासी बरखा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ हाल-पता कस्बा देवगांव थाना देवगांव आजमगढ़ (गौवध)

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot