Bride Groom Video: लड़की की शादी एक अंगूठा छाप लड़के से हो रही थी. जब लड़की को इस बारे में पता चला तो उसने स्टेज पर ही शादी से इंकार कर दिया. विवाह से जुड़ा यह video social media पर हर तरफ छाया हुआ है.
Bride Groom Video: social media पर शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो काफी देखे और पसंद किए जाते हैं. अगर video मजेदार है तो फिर कहने ही क्या! दूल्हा-दुल्हन के बीच हंसी मजाक का video काफी वायरल होता है. इन दिनों एक video social media पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आपको मजा ही आ जाएगा. इस video में एन मौके पर दुल्हन शादी के लिए मना करती नजर आ रही है.
दुल्हन ने शादी से किया इंकार
दरअसल, लड़की की शादी एक अंगूठा छाप लड़के से हो रही थी. जब लड़की को इस बारे में पता चला तो उसने स्टेज पर ही शादी से इंकार कर दिया. विवाह से जुड़ा यह video social media पर हर तरफ छाया हुआ है. ऐसा video शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. आप देख सकते हैं कि दूल्हे को देखते ही दुल्हन मंडप में विवाह से इंकार कर देती है. यही नहीं दुल्हन सबके सामने जयमाला उतारकर भी फेंक देती है.
आप देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन Stage पर खड़े हैं. दोनों एक-दूसरे के गले में वरमाला डाल चुके हैं. इसी बीच न जाने कैसे दुल्हन का मूड बिगड़ जाता है और वह भड़क जाती है. वह अपने गले से जयमाला उतारकर फेंक देती है और विवाह करने से इंकार कर देती है. दुल्हन ने कहा कि वह पढ़ी-लिखी है और बीएड कर रही है. लेकिन दूल्हा अंगूठा छाप है. दुल्हन कहती है कि क्या मैं इस अनपढ़ लड़के के साथ खुश रह सकती हूं? देखें वीडियो-
दुल्हन ने उतारकर फेंकी जयमाला
इसके आगे दुल्हन कहती है कि उसे ऐसे लड़के से शादी नहीं करनी है. अगर लड़का पढ़ा-लिखा होता और उसके साथ चलने वाला होता. अगर वह English में दो लाइन बातें कर सकता तो वह शादी करती. दुल्हन कहती है कि इस अंगूठा छाप लड़के के साथ वह शादी नहीं करेगी. इस दौरान दूल्हे का चेहरा देखने लायक होता है. video को memes.bks नाम के Instagram account से अपलोड किया गया है. (नई ताक़त न्यूज़ नेटवर्क इस video के सत्यता की पुष्टि नहीं करता. हो सकता है कि यह फन के लिए बनाया गया हो.)