लखनऊ : हर्ष पांडे के इलाज के लिए आर्थिक मदद की अपील, लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती

इलाज के लिए आर्थिक मदद की अपील

हर्ष पांडे आयु 18 वर्ष सुपुत्र घनश्याम पांडे उर्फ पंडित जी लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं। जिनका इलाज गंभीर संक्रमण के चलते मल्टी ऑर्गन डिस्फंक्शन (एम ओ डी) का चल रहा है। डेंगू और निमोनिया से पैदा हुए संक्रमण चलते हर्ष के फेफड़े में इन्फेक्शन, किडनी का क्रिएटिनिन बढ़ गया है। प्लेटलेट्स गिर कर 25 हजार तक जा पहुंचा। बीपी लो चल रहा है जिसके लिए नोरेड दवा चल रही है। ऑक्सीजन लेवल काफी डाउन है जिसे एनआईवी से मेंटेन किया जा रहा है। दरअसल हर्ष को 12 सितंबर को इलाहाबाद में मामूली बुखार आया और उसके बाद उनके पिता घनश्याम पांडे जी निवासी: ग्राम + पोस्ट दुबार कला, तहसील लालगंज जिला मिर्जापुर स्थित उसे घर बुलाए और स्थानीय चिकित्सक के परामर्श पर ब्लड टेस्ट करवा कर दवा शुरू करा दी। लेकिन बढ़ते समय के साथ हर्ष की बीमारी गंभीर होती गई । आखिरकार उसे इलाहाबाद एक निजी नर्सिंग होम में एडमिट किया गया। तीन दिन तक इलाज चला लेकिन कोई राहत नहीं मिली। फिर उसे शहर के एक बड़े मिशन हॉस्पिटल नाजरेथ में शिफ्ट किया गया। एक दिन के भीतर हर्ष तबियत सीरियस हो गई, बीपी 80/60, ऑक्सीजन(spo2) 70, पेशाब बंद, किडनी की समस्या सहित मल्टी ऑर्डर डिस्फंक्शन हो गई। आनन फानन में हर्ष को एंबुलेंस से लखनऊ लाकर मेदांता हॉस्पिटल में रात में भर्ती कराया गया। हर्ष इलाज चल रहा है, हर्ष फाइटर है उसने हिम्मत बनाए रखी है। हर्ष के माता पिता एक साधारण दंपती हैं जिनका गुजर बसर पूजा पाठ के जरिए चलता है। माता पिता ने हर्ष का अब तक इलाज अपने बचे पैसे और उधार मांग कर करवाया लेकिन अब तंगहाल हैं। उन्हें आर्थिक मदद की सख्त जरूरत है। आप सभी से आग्रह/निवेदन/अनुरोध है कि आप अपनी यथासंभव आर्थिक मदद के जरिए हर्ष के इलाज में सहयोग करें ताकि हर्ष को जीवन मिल सके। ऐसे कठिन वक्त में आप की भेजी मदद हर्ष के माता पिता के लिए राहत का काम करेगी। इच्छुक मददगार नीचे दिए गए हर्ष के भाई विवेक पांडे के बैंक अकाउंट के जरिए अपनी मदद भेज सकते हैं, दर्ज मोबाइल नंबर पर गूगल पे भी कर सकते हैं। इस अपील में संलग्न यूपीआई आईडी के क्यूआर कोड को स्कैन कर डिजिटल पेमेंट मोड के जरिए अपनी मदद भेज सकते हैं।

Vivek Pandey
A/C NO.569702010072837
IFSC CODE: UBIN0932094
Branch: MumfordGanj, Prayagraj, UP
Union Bank of India
Mob. 8009489917