आजमगढ़:गुजरात की “मानव ज्योति संस्था” की सामाजिक कार्यकर्ता रितुबेन वर्मा द्वारा सूचित किया गया है कि आजमगढ़ की रहने वाली अज्ञात महिला संस्था को मिली है
प्रेस नोट
आजमगढ़ 11 अक्टूबर– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने बताया कि गुजरात की “मानव ज्योति संस्था” की सामाजिक कार्यकर्ता रितुबेन वर्मा द्वारा सूचित किया गया है कि आजमगढ़ की रहने वाली अज्ञात महिला संस्था को मिली है। रितुबेन द्वारा बताया गया कि महिला से पूछताछ में पता चला है कि उसके पिता का नाम पांचू, भाई विनोद, पुत्र श्रीराम, नबुआ, विनोद, पति राजाओ तथा पुत्री मैना, शकारा, दुर्गा तथा विमला है।
जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त महिला के सगे-संबंधी अथवा रिश्तेदार रितुबेन वर्मा, मोबाइल नंबर 7987884791, 9925169876 पर अथवा जिला सूचना कार्यालय आजमगढ़ से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।