वाराणसी*सोनार नरहरि सेना के संस्थापक धर्मेंद्र कुमार उर्फ बबलू वर्मा एवं संस्था के पदाधिकारी कार्यकर्ता आदरणीय श्री नवनीत कुमार वर्मा (IRSSE) (Senior Electronics Data Processing Manager/ DRM office Varanasi) लखनऊ से अस्थांतरण हो कर बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में आने पर जोरदार गर्मजोशी के साथ अंगवस्त्रम पुष्प गुच्छ भेंट कर हार्दिक हार्दिक वंदन अभिनंदन एवं स्वागत किया जिसमें प्रमुख रूप से संतोष कुमार वर्मा, अकाउंटेंट डीआरएम ऑफिस, प्रमोद कुमार वर्मा, अकाउंटेंट डीआरएम ऑफिस, राहुल सिंह स्वर्णकार, मार्गदर्शन मंडल, सोनार नरहरि सेना जिला अध्यक्ष वाराणसी अविनाश सेठ, जिला अध्यक्ष वाराणसी ग्रामीण सोनू सेठ, गोपाल सेठ, शिव सेठ, एक औपचारिक मुलाकातकिया