*TV20 NEWS || AZAMGARH : गृहमंत्री अमित शाह के बयान का विरोध, बाबा साहब अंबेडकर के अपमान पर माफी की मांग*
आज अपने गांव पहाड़पुर कंधरापुर आजमगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह जी के द्वारा देश के संसद मे दिए हुए बयान का विरोध किया और यह मांग किया कि देश के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का जो अपमान किया गया है यह बहुत ही निंदनीय और दुखद है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को पूरे देश के लोग मानते हैं हम जैसे गरीब दलित शोषित वंचित पिछड़े अल्पसंख्यक व सर्व समाज के लोगों के लिए बाबा साहब एक आस्था के रूप में है बाबा साहब ने संविधान बना कर देश के 140 करोड़ लोगों का भला किया है और उनके हक और हुकुक को दिया है इस तरह से देश की संसद में उनके नाम को लेकर जिस तरह से गृह मंत्री जी बोले हैं उसी प्रकार से संसद में उनको बाबा साहब से माफी मांगनी चाहिए नहीं तो हमारे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने जो कहा है और हम लोग कि यह जिम्मेदारी है जब तक गृहमंत्री जी माफी नहीं मांगते हैं तब तक हम लोग पूरा विरोध करते रहेंगे और देश की जनता जान चुकी है भारतीय जनता पार्टी लोग सिर्फ वोट लेना चानते है और हमारे महापुरुष संविधान रचयिता बाबा साहब का सिर्फ अपमान करती है इसलिए 2027 में बीजेपी को सबक सिखा के रहेगी।।
लालजीत यादव क्रांतिकारी पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवजन सभा उत्तर प्रदेश,