TV20 NEWS||BHADOHI: जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री के पूर्णतया रोकथाम हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान
जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री के पूर्णतया रोकथाम हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान
◆थाना चौरी की दो अलग-अलग पुलिस टीमों को मिली सफलता
◆गांजा बिक्री के अवैध कारोबार में लिप्त 02 अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे
◆कब्जे से दो अलग-अलग झोलों में 1.244 कि0ग्रा0 व 1.150 कि0ग्रा0 कुल-02 किलो 394 ग्राम नाजायज गांजा बरामद
◆उपर्युक्त दोनों अभियुक्तों से गांजा बिक्री करवाने वाले दो वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे हैं सार्थक प्रयास
डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री के पूर्णतया रोकथाम एवं अवैध कारोबार में लिप्त मादक कारोबारी/तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक-26.12.2024 को सांय थाना चौरी की दो अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा सांयकालीन गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना के आधार पर गांजा बिक्री के अवैध कारोबार में लिप्त क्रमशः अभियुक्त घनश्याम पटेल पुत्र स्व0 रामप्यारे पटेल निवासी ग्राम रजईपुर थाना चौरी जनपद भदोही को ग्राम पिलखनी के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से झोले में 01 किलो 244 ग्राम नाजायज गांजा तथा अभियुक्त रामबली बिंद पुत्र जवाहर निवासी ग्राम बहुतराखुर्द ममहर बाजार थाना चौरी जनपद भदोही को ग्राम ममहर बाजार के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से झोले में 01 किलो 150 ग्राम नाजायज गांजा कुल-02 किलो 394 ग्राम नाजायज गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। पूछताछ में उपर्युक्त दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि भोला तिवारी व गुड्डू मिश्रा उर्फ पवन मिश्रा द्वारा ₹200 प्रतिदिन देकर उनसे गांजा बिक्री करवाया जाता है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0-113/2024 धारा-8/20/27 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0-114/2024 धारा-8/20/27 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया। तथा गांजा तस्करी करवाने वाले दोनों वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुए हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।
बरामदगी-
दो अलग-अलग झोलों में 1.244 कि0ग्रा0 व 1.150 कि0ग्रा0 कुल-02 किलो 394 ग्राम नाजायज गांजा
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का नाम व पता
1.घनश्याम पटेल पुत्र स्व0 रामप्यारे पटेल निवासी ग्राम रजईपुर थाना चौरी जनपद भदोही उम्र करीब 58 वर्ष
2.रामबली बिंद पुत्र जवाहर निवासी ग्राम बहुतराखुर्द ममहर बाजार थाना चौरी जनपद भदोहीउम्र करीब 60 वर्ष
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 विनोद कुमार सिंह व मुख्य आरक्षी संतोष यादव थाना चौरी जनपद भदोही
2.उ0नि0 महेंद्र कुमार व आरक्षी दिनेश कुमार थाना चौरी जनपद भदोही