*TV20 NEWS || AZAMGHARH : एक पौधा देश के नाम आजमगढ़ प्रधानमंत्री जी के मुख्यमंत्री जी के आवाहन पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है वृक्ष लगाओ समाज को बचाओ ऑक्सीजन पाओ*
एक पौधा देश के नाम
आजमगढ़ प्रधानमंत्री जी के मुख्यमंत्री जी के आवाहन पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है वृक्ष लगाओ समाज को बचाओ ऑक्सीजन पाओ
स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री जी के सपनों को साकार करते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारी दिन रविवार को पूरे जनपद में कहीं ना कहीं पौधारोपण किया जाता है आज दिनांक 9 फरवरी 2025 दिन रविवार को तमसा t के पास बाराम बाबा के स्थान पर चक गोरिया में किया गया देवेंद्र विश्वकर्मा जी के शादी के सालगिरह आम का पौधा भेंट किया गया बरहम बाबा के स्थान पर अशोक का पौधा लगाया गया जिससे कि पर्यावरण घोषित न हो हवा शुद्ध हो ऑक्सीजन मिलता रहे सीपी यादव ने बताया कि वृक्षारोपण महत्व अनमोल है हम लगातार कहीं न कहीं वृक्षारोपण करते रहते हैं ब्रह्मोस गुलाब चौरसिया ने बताया कि हम अपने समाज के लिए लगातार वृक्ष लगा रहे हैं जिससे कि मेरा मेरा देश मेरा जनपद स्वच्छ रहे।
पेड़ पौधे जीवनदायनि है अभय चौहान ने बताया कि पेड़ पौधे प्रदूषण को कम करते हैं जनपद के लोक प्रिय पत्रकार अशोक वर्मा जी ने बताया कि पेड़ हमारे जीवन को हरा भरा करता है जिससे हम जीवित हैं देवेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि हमारे शादी की सालगिरह पर ग्रामीण सफाई कर्मचारी पौधा भेंट किए पौधा लगाए इसके लिए सफाई कर्मचारी साथियों को ढेर सारी शुभकामनाएं
आज के पौधारोपण में सीपी यादव गुलाब चौरसिया अभय चौहान ओंकार नाथ सद्दाम सुनील सिंह रमेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे तमसा घाट बरम बाबा के स्थान राजस्व ग्राम चकगोरया जनपद आजमगढ़