*TV20 NEWS || AZAMGHARH :मनाया जाना है लालगंज, आज़मगढ़ में ‘अंतरराष्ट्रीय रामायण महासम्मेलन 2025′ के रूप में भारतीय ज्ञान-परंपरा का वैश्विक उत्सव’
12-14 अप्रैल, 2025 | लालगंज, आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश, भारत |
हाइब्रिड मोड (प्रत्यक्ष एवं वर्चुअल)
आजमगढ़, उत्तर प्रदेश: इस वर्ष श्रीरामनवमी के शुभ उपलक्ष्य पर, लालगंज, आज़मगढ़ में आयोजित हो रहा है ‘अंतरराष्ट्रीय रामायण महासम्मेलन 2025’, जो कि 12 से 14 अप्रैल 2025, शनिवार से सोमवार तक हाइब्रिड (ऑफ़लाइन और ऑनलाइन) मोड में आयोजित किया जाएगा।
इस वर्ष का मुख्य विषय है — ‘भारतीय ज्ञान परंपराएं एवं सांस्कृतिक धरोहर: आधुनिक प्रबंधन के सिद्धांत, दर्शन और व्यवहार’।
इस वैश्विक सम्मेलन में भारत और विदेशों से अनेकानेक विद्वान, शोधकर्ता, प्राध्यापक, लेखक, संस्कृतिकर्मी, रामायण मर्मज्ञ, तथा प्रबंधन विशेषज्ञ शामिल होंगे। यह सम्मेलन न केवल रामायण के गूढ़ दर्शन को उजागर करेगा, बल्कि भारतीय संस्कृति से जुड़ी आधुनिक प्रबंधन पद्धतियों, नेतृत्व सिद्धांतों, नैतिक मूल्यों, रामायण व ‘राम-राज्य’ के वैचारिक, वैज्ञानिक, और वैधानिक पक्षों के अलावा शांति एवं समरसता की भावना को भी रेखांकित करेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 12 अप्रैल 2025, को सायं 4 बजे से जी. डी. मेमोरियल याँकर्स इंग्लिश स्कूल, गोमती नगर, लालगंज, आज़मगढ़, में आवाह्नित मुख्य-अतिथि यथा भगवान श्रीराम और माता जानकी, और आवाह्नित विशिष्ट-अतिथि यथा श्रीमारुतिनंदन पवनपुत्र हनुमान जी के समक्ष दीप प्रज्वलन और गणेश-सरस्वती वंदना के साथ किया जाएगा। तत्पश्चात, शोधपत्र पढ़े जाएंगे और पैनल परिचर्चाएंँ होंगी।
इस महासम्मेलन के प्रमुख आकर्षणों में देश-विदेश के अनेक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों, सरकारी एवं निजी संगठनों से शोधार्थी और शैक्षणिक प्रतिनिधि मंडल जुड़ेगें, जहाँ अंतरराष्ट्रीय स्तर के विद्वानों के व्याख्यान, विभिन्न भाषाओं और परंपराओं में रामायण की वैचारिक प्रस्तुतियाँ, शोध-पत्र प्रस्तुतियाँ, पैनल-परिचर्चा और संवाद-सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन, कीर्तन, कथावाचन, एवं कला-प्रदर्शनी, रामायण के केंदीय विषय पर शोध आधारित स्मारिका और पुस्तक का विमोचन और विमर्श, इत्यादि सभी उल्लेखनीय आकर्षण होंगे।
दो सौ से भी ज्यादा गणमान्य लोग और विशिष्ट अतिथि प्रतिदिन उपस्थित रहेंगे। कई महत्वपूर्ण संस्थान और व्यक्तित्व को उनके उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों के लिए ‘रामदूत अवार्ड्स’ से सम्मानित भी किया जाएगा।
इस महासम्मेलन के लिए पंजीकरण प्रारंभ हो चुके है। सभी शिक्षाविद, शोधार्थी, विद्यार्थी, कलाकार एवं रामकथा प्रेमी इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित हैं।
पंजीकरण लिंक व अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें: 9918190000, 9565440066
भवदीय,
डॉ. अपर्णा सिंह
सम्मेलन-संयोजक
अन्तरराष्ट्रीय रामायण महासम्मेलन 2025
लालगंज, आज़मगढ़।
9918190000