*TV 20 NEWS || JAUNPUR: थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तगण को 95 पाउच प्रति पाउच 50ML व 01 प्लास्टिक की पिपिया मे 5 लीटर अवैध देशी शराब के साथ किया गया गिरफ्तार-

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में तथा प्र0नि0 सरायख्वाजा के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 ऋषिदेव यादव मय हमराह हे0का0 शशिप्रकाश सिंह, हे0का0विनय चौधरी, का0 कृष्णानन्द यादव के रवाना शुदा तलाश वाछिंत अभियुक्त आदि से अभियुक्तगण 1.रमेश विन्द पुत्र वासू ग्राम अब्बोपुर थाना खेतासराय जनपद-जौनपुर उम्र करीब 40 वर्ष 2. कमला पुत्र स्व0 पुर्नवासी ग्राम पोरई खुर्द थाना खेतासराय जनपद-जौनपुर उम्र करीब 48 वर्ष 3. श्यामदेव पुत्र अच्छेलाल ग्राम अब्बोपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र 41 वर्ष के कब्जे से 95 पाउच प्रति पाउच 50ML व एक प्लास्टिक की पिपिया मे 5 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई जिन्हें गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभि0 का विवरण-
1.रमेश विन्द पुत्र वासू ग्राम अब्बोपुर थाना खेतासराय जनपद-जौनपुर ।
आपराधिक इतिहास- मु0अ0स0 223/25 धारा 60 आबकारी अधि थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर ।
2.कमला पुत्र स्व0 पुर्नवासी ग्राम पोरई खुर्द थाना खेतासराय जनपद-जौनपुर ।
अपराधिक इतिहास – मु0अ0स0 223/25 धारा 60 आबकारी अधि थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर ।
3.श्यामदेव पुत्र अच्छेलाल ग्राम अब्बोपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर ।
अपराधिक इतिहास-मु0अ0स0 223/25 धारा 60 आबकारी अधि थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर ।

बरामदगी
95 पाउच प्रति पाउच 50ML व 01 प्लास्टिक की पिपिया मे 5 लीटर अवैध देशी शराब

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 ऋषिदेव यादव थाना सरायख्वाजा जौनपुर
2.हे0का0 शशि प्रकाश सिंह थाना सरायख्वाजा जौनपुर
3.हे0का0 विनय चौधरी थाना सरायख्वाजा जौनपुर
4.का0 कृष्णनन्द यादव थाना सरायख्वाजा जौनपुर।