*TV20 NEWS || AZAMGHARH : तौहीद गैस एजेंसी बनकट की टीम ने ऑल इंडिया वालीबाल टूर्नामेंट चैंपियनशिप का किताब जीता,तौहीद गैस एजेंसी बनकट की टीम बनी विजेता।
सगड़ी। सगड़ी तहसील क्षेत्र के गुलवा गौरी खेल के मैदान में दो दिवसीय नाइट ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज की कुल 8 टीमों ने भाग लिया। तौहीद गैस एजेंसी बनकट की टीम ऑल इंडिया वॉलीबॉल चैंपियनशिप टूर्नामेंट का किताब जीतकर ट्रॉफी अपने नाम किया। फाइनल आल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट में
तौहीद गैस एजेंसी बनकट की टीम ने स्टार स्पोर्ट क्लब मुंब्रा को 4 -15 और 8-15 के अंतर से पराजित चैंपियनशिप का किताब अपने नाम किया।
पहला सेमी फाइनल मैच स्टार स्पोर्ट क्लब मुंब्रा और मोहम्मदपुर के बीच खेला गया।
जिसमें स्टार स्पोर्ट क्लब मुंब्रा की टीम 7 – 15 और 9-15 से विजई रही।
दूसरा सेमीफाइनल मैच तौहीद गैस एजेंसी बनकट और शादी क्लब कोहीलारी के बीच खेला गया, जिसमें तौहीद गैस एजेंसी बनकट की टीम 16 -18 और 12 -15 से विजय हासिल की। ऑल इंडिया वॉलीबॉल का टूर्नामेंट फाइनल मैच तौहीद गैस एजेंसी बनकट और स्टार स्पोर्ट क्लब मुंब्रा के बीच खेला गया। जिसमें तौहीद गैस एजेंसी बनकट की टीम 4 -15 और 8 -15 के अंदर से विजई हासिल कर विजेता टीम बनी। विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान मोहम्मद तौहीद, वाजिद अली, अनस, सलमान,जान शेख, शइद आलम, मोगनी चिश्ती, हर्षित चौधरी, अभिनव, शाहरुख, शहबाज, अनमोल प्रीत, अमरेंद्र पाल सिंह,अर्जुन, नवीन आदि लोग मौजूद रहे।