*TV 20 NEWS || AZAMGHARH , हर घर तिरंगा अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस ने तिरंगा बाइक रैली निकाली।

आज दिनांक- 11.08.2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के शुभ अवसर पर #हर_घर_तिरंगा_अभियान के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना व अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह , क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी एवं पर्याप्त पुलिस बल के साथ हर घर तिरंगा अभियान के तहत थाना कोतवाली से मोटर साइकिल रैली निकाल कर आमजन के प्रति राष्ट्रभक्ति व एकता की भावना जागृत किया गया। जो थाना कोतवाली से अग्रसेन चौराहा, गांधी तिराहा, रैदोपुर तिराहा, शारदा चौराहा, सिधारी पुल तिराहा के दाहिने से, हाईडिल चौराहा, नरौली तिराहा, गिरजाघर चौराहा, घन्टाघर चौराहा, अग्रसेन चौराहा से पुनः थाना कोतवाली पर सकुशल सम्पन्न हुआ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot