आजमगढ़ 16 जून– जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी, अध्यक्ष जिला पंचायत, राजेश कुमार ने बताया कि आजमगढ़ जिले की जिला पंचायत के लिए अध्यक्ष (आरक्षण श्रेणी-अन्य पिछड़ा वर्ग) का निर्वाचन किया जाना है।
जिला गाजस्ट्रेट ने उक्त निर्वाचन के लिए निर्वाचन अधिकारी एतदद्वारा सार्वजानिक नोटिस दिया है। उन्होने कहा कि नाम निर्देशन पत्र जिला मजिस्ट्रेट को नेहरू हाल सभाकक्षा आजमगढ़ में दिये जा सकते हैं या यदि वह उसे लेने में अपरिहार्यत असमर्थ हो तो उक्त स्थान पर सहायक निर्वाचन अधिकारी को दिए जा सकते हैं। वे दिनांक 26 जून 2021 को 11ः00 बजे पूर्वान्ह से 3ः00 बजे अपरान्ह तक दिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच का काम नेहरू हाल सभाकक्ष में दिनाँक 26 जून 2021 को अपरान्ह 03ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जायेगा। उम्मीदवारी की वापसी की सूचना किसी उम्मीदवार, उसके प्रस्तावक या अनुमोदक द्वारा प्रस्तर (1) में उल्लिखित अधिकारी को दिनांक 29 जून 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक उसके कार्यालय नेहरू हाल सभाकक्ष आजमगढ़ में दी जाएगी। यदि निर्वाचन में विरोध होगा तो मतदान नेहरू हाल सभाकक्ष आजमगढ़ में दिनांक 03 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे और अपरान्ह 03ः00 बजे के बीच होगा। मतगणना दिनांक 03 जुलाई 2021 को अपरान्ह 03ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक नेहरू हाल सभाकक्ष आजमगढ़ में होगी।