निर्वाचन को सकुशल एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु एडीएम ने नियुक्त किया सहायक निर्वाचन अधिकारी

आजमगढ़ 16 जून– उत्तर प्रदेश जिला पंचायत (अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का निर्वाचन और निर्वाचन विवादों का निपटारा), नियमावली, 1994 के नियम-4 (1) में दिये गये प्राविधानों के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी, अध्यक्ष जिला पंचायत, राजेश कुमार ने निर्वाचन-2021, आजमगढ़, उक्त निर्वाचन को सकुशल एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु नरेन्द्र सिंह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) (मो0 नं0-9454417922) को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है तथा आदेशित किया है कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार समस्त कार्यवाही समय से सुनिश्चित करायें।
उक्त निर्वाचन में नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी, मतदान एवं मतगणना से सम्बन्धित सभी कार्यवाही नेहरू हाल सभाकक्ष, आजमगढ़ में सम्पन्न करायी जायेगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की ड्यूटी लगा सकते हैं, जिन्हें वह आवश्यक समझें।