आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने अरविन्द कुमार प्रेस को जारी बयान में बताया कि बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पलिया गांव आजमगढ़ पुलिस द्वारा दलितों पर हुए अत्याचार के मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने ट्वीट में कहा है कि आजमगढ़ पुलिस द्वारा पलिया गांव के पीड़ित दलितों को न्याय देने केबजाय उन पर अत्याचारियों के दबाव में आकर खुद भी जुल्म ज्यादती करना व उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाना अतिशर्मनाक है। सरकार इस घटना का शीध्र संज्ञान लेकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही व पीड़ितों की आर्थिक भरपाई करें। साथ ही अत्याचारियों व पुलिस द्वारा भी दलितों के उत्पीड़न की इस ताजा घटना की गंभीरता को देखते हुए बीएसपी का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व एमएलसी व पूर्वांचल प्रभारी श्री गया चरण के नेतृत्व में 7 जुलाई 2021 को पीड़ितों से मिलने के लिए गांव का दौरा करेगा। इस दौरे के पूर्व ही अपने समर्थकों के साथ जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने पलिया पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात किया और घटना की निंदा करते हुए कहा कि बर्बरता का ऐसा कृत्य देखकर लग रहा है कि योगी सरकार की पुलिस पूरी तरह बेलगाम हो चुकी है, पुलिस रक्षक बनने के बजाय भक्षक बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक बसपा चुप नहीं बैठेगी।