आजमगढ़ 19 जुलाई– आज विकास खण्ड मुख्यालय पल्हनी आजमगढ़ में दिव्यांगजन को मुख्य धारा से जोडने के लिए ‘‘दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग‘‘ द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार एंव दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान करने उद्देश्य से वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद में कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु निर्धारित सुरक्षा से सम्बन्धित गाइड लाइन के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण, दिव्यांग पेंशन, दिव्यांगता प्रमाण पत्र एंव यू0डी0आई0डी0 कार्ड निर्गत करने एवं जे0ई0/ए0ई0एस0 से प्रभावित दिव्यांगजनों का शिविर का आयोजन किया गयाl
उक्त शिविर मे कुल 54 दिव्यांगजनों को जिसमे, ट्राईसाइकिल हेतु 19, व्हीलचेयर 02, कान की मशीन 02, बैसाखी 05 तथा यू0डी0आई0 कार्ड हेतु 18 दिव्यांगजनों का चयन किया गया।
जनपद में विभाग द्वारा दिनांक 20 जुलाई 2021 को विकास खण्ड सठियांव में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण आदि योजनाओं के लिए पात्र दिव्यांगजनों के चिन्हांकन/परीक्षण हेतु कैम्प का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर ए0डी0ओ0 अमित कुमार तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग आजमगढ़ के वरिष्ठ सहायक धर्मदेव भारती, जितेन्द्र प्रजापति, कम्प्यूटर आपरेटर आदि उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











