प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में डाटा संशोधन हेतु कृषि विभाग आजमगढ़ द्वारा समाधान दिवस

आजमगढ़ 08 अक्टूबर– उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया है कि किसानों के कल्याण के लिए संचालित अति महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत जनपद के समस्त पात्र कृषकों को योजना से लाभान्वित कराये जाने के शासन के निर्देश क्रम में कृषकों के लम्बित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त विकास खण्डों के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर दिनांक 11 अक्टूबर, 2021 से 13 अक्टूबर, 2021 तक पीएम किसान समाधान दिवस का पुनः आयोजन किया जा रहा है, जिसका संचालन जनपद के समस्त विकास खण्ड स्तर पर स्थित कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी द्वारा किया जायेगा। इस समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य ऐसे पात्र किसान, जिनका आधार संख्या अवैध है या आधार कार्ड में दर्ज नाम के अनुसार डाटाबेस में नाम नही फीड हुआ है, के सुधार हेतु आयोजित है।
उप क़ृषि निदेशक संगम सिंह ने बताया कि ऐसे किसान जिन्हें ट्रांजैक्शन फेल्ड, आधार नाट वैरीफाइड, दूसरे के खाते में भुगतान हो रहा है या किसान पात्र है, परन्तु योजना पोटर्ल पर डाटा शो नही कर रहा है। इन सभी प्रकार के त्रुटियों के सुधार कराने के लिए किसानों को अपने आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक की छाया प्रति के साथ राजस्व से खतौनी व पात्रता प्रमाणित कराते हुए इस समाधान दिवस में अपना डाटा दुरूस्त करा सकते हैं। इसी प्रकार मृतक या विभिन्न कारणों से अपात्र किसान, भुगतान रोकने हेतु मृतक प्रमाण पत्र, अपात्रता के सम्बन्ध में कृषक का घोषणा पत्र व आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ उपस्थित होवें तथा यूआईडी नेवर इनेबल फार डीबीटी या यूआईडी नेवर डिसेबल फार डीबीटी के समाधान हेतु अपने निकटतम आधार सेन्टर पर जाकर बायोमैट्रिक कराते हुए बैंक के0वाई0सी0 कराकर योजना का निरन्तर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कृषक बन्धुओं की कृषि सम्बन्धी अन्य समस्याओं का निराकरण भी इस समाधान दिवस में किया जायेगा। समाधान दिवस के सफल एवं प्रभावी संचालन हेतु जिलाधिकारी की ओर से समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को उनके विकास खण्ड हेतु पयर्वेक्षक के रूप में नामित किया गया है।
जनपद के कृषक बन्धुओं से अपील है कि कृषि विभाग द्वारा आयोजित समाधान दिवस के दौरान वांछित अभिलेख कृशि एवं राजस्व विभाग के तैनात कामिर्कों को उपलब्ध कराते हुए मौके पर अपना त्रुटिपूर्ण डाटा सुधार करा लें, जिससे वे योजना अंतर्गत आगामी किस्तों का लाभ प्राप्त कर सके। समाधान दिवस विशयक किसी भी प्रकार की जानकारी कृषि विभाग के सम्बन्धित प्राविधिक सहायक ग्रुप सी अथवा सहायक विकास अधिकारी (कृषि/कृषि रक्षा) से प्राप्त की जा सकती है।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-08-10-2021—–