उपेन्द्र कुमार सत्यम |बलिया यूपी
बलिया ज़िले के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह का बड़ा बयान कहा कि ओवैसी देश का दुश्मन है अगर उसका डीएनए टेस्ट कर दिया जाए तो उसकी आस्था पाकिस्तान में बस्ती है ।वह इस देश को मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहता है जिन्ना की तरह ।सुरेन्द्र सिंह ने कहा की ओवैसी के भीतर का भाव है भारत की बर्बादी लेकिन बर्बाद वो हो जाएंगे जो देश के प्रति बुरी नज़र रखेंगे ।शाहीन बाग का धरना प्रायोजित धरना है ।वही मोदी जी अमित शाह और योगी जी को राम लक्ष्मण और हनुमान की उपाधि दी ।विधायक ने रावण की संस्कृति में ओवैसी है रावण का मुखिया राहुल गांधी है। रावण की नायिका ममता बनर्जी है ये सारे लोग रावण खानदान के है ।इन लोगो की भावना एक है इनका डीएनए एक है ।