पत्नी छठ पूजा के लिए मायके गई थी, उधर पति संदीप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, मुबारकपुर पुलिस जाँच में जुटी
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के शांति चौक स्थिति एक निजी आवास में एक युवक की सदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया है। पत्नी छठ पूजा के लिए अपने मायके गई थी। सोमवार को वापस आने पर इस वारदात की जानकारी हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। जानकारी के अनुसार, स्थानीय थाना क्षेत्र के रोडवेज के समीप शांति चौक में एक निजी आवास में देवी प्रसाद (42) पुत्र स्व. कन्हैया शाह अपनी पत्नी आरती देवी पुत्र विजय के साथ रहता था। बीते 9 नवबंर को पत्नी छठ पूजा के लिए अपने मायके मउ जनपद के मधुबन गई थी। 11 नवबंर को अपने पति से आखिरी बार मोबाइल पर बात हुई थी। लेकिन जब सोमवार को अपने आवास पहुंची तो देखा की उसके पति की मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी। इस सूचना पर थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ के मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे है। उनके अनुसार युवक शराब पीने का आदी था। संभावना है कि रात में अधिक मात्रा में शराब पीकर सो गया। जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।