एकलव्य वेलफेयर सोसायटी के नेतृत्व में गोरखपुर मंडल में निकाली गई वाहन रैली

ज़मगढ़ एकलव्य वेलफेयर सोसायटी उत्तरप्रदेश के नेतृत्व में सैकड़ों मोटरसाइकिल व चारपहिया वाहनों की रैली गोरखपुर मंडल में निकाली गयी। इसकी शुरुआत जनपद देवरिया के रुद्रपुर से गौरी बाज़ार होते हुए जनपद गोरखपुर की तहसील चौरी-चौरा के प्रमुख गांवो के मुख्य मार्गों से होकर स्वावलंबी इंटर कालेज विशुनपुरा
के प्रांगण में पहुंचकर सभा के रूप में तब्दील हो गयी । रैली का नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष डॉ.ओपी साहनी व समाजसेवी उमेश निषाद जी के साथ-साथ प्रधान मनदीप निषाद जी ने किया। सभा का संचालन युवा समाज सेवी आदणीय राजेश साहनी जी ने बखूबी शानदार तरीके से निभाया। सभा को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि श्री डॉ . बी.एन. चौधरी जी ने शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा वह ताकतवर हथियार है जिसका प्रयोग संसार मे परिवर्तन लाने के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है इस कारण हम सबको अपने बच्चों को शिक्षित कराने में कोई कोर कसर नही छोड़नी चाहिए। शिक्षा संगठन के मुख्य उद्देश्यों में सर्वोपरि है। मुख्य वक्ता घनश्याम दत्त निषाद (प्रदेश अध्यक्ष ) अपने संबोधन में कहा कि आज जिस प्रकार शिक्षा का व्यवसायी करण कर महंगा कर दिया जो गरीब, शोषित, वंचित एवम दलित परिवारों के लिए चिंता का विषय है। । संगठन के सह संयोजक श्री ब्रजेश कश्यप जी ने संगठन के उद्देश्यों एवम उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कहा कि शिक्षा, रोजगार एवम सामाजिक-न्याय पर कार्य करने की नितान्त आवश्यकता है