आज़मगढ़ : शासन के विकास प्राथमिकता वाले कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु निरन्तर मानीटरिंग की जाय: मण्डलायुक्त
शासन के विकास प्राथमिकता वाले कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु निरन्तर मानीटरिंग की जाय: मण्डलायुक्त
मण्डलायुक्त की समीक्षा बैठक से अनुपस्थित मुख्य अभियन्ता विद्युत एवं अधिशासी अभियन्ता ट्रान्सफार्मर से स्पष्टीकरण तलब
आज़मगढ़ 12 मार्च — मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कहा है कि शासन द्वारा निर्धारित विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु प्रत्येक स्तर पर उसकी निरन्तर मानीटरिंग की जाय। उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुरूप करते हुए समयबद्ध रूप से पूरा कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि जिन योजनाओं की हेतु धनराशि उपलब्ध है उन योजनाओं को इस माह के अन्त तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लेें। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी वृहस्पतिवार को अपने कार्यालय के सभागार में शासन के विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा कर रही थीं। समीक्षा बैठक में मुख्य अभियन्ता विद्युत तथा अधिशासी अभियन्ता ट्रान्सफार्मर के अनुपस्थित रहने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए इन दोनों अधिकारियों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। श्रीमती त्रिपाठी ने शासन की प्राथीमिकताओं से सम्बन्धित कार्यक्रमों की बिन्दुवार समीक्षा में पाया कि आईजीआरएस पोर्टल पर जनपद बलिया में बड़ी संख्या में सन्दर्भ डिफाल्टर हैं। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इस ओर व्यक्तिगत ध्यान देकर तत्काल निस्तारित करने का निर्देश दिया।