भारत रक्षा दल के प्रमुख पदाधिकारियों ने बच्चों के साथ महापुरुषों का मनाया जन्मदिन

आजमगढ़ 25 दिसंबर महामना पंडित मदन मोहन मालवीय, व अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन के अवसर पर भारत रक्षा दल के प्रमुख पदाधिकारियों ने डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव के आवास पर बच्चों के साथ दोनों महापुरुषों का जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों के समक्ष वक्ताओं ने दोनों महापुरुषों के जीवन चरित्र संघर्ष उद्देश्य वआदर्शों पर विस्तृत चर्चा किया और बच्चों ने भी कविताएं और गीत गाए,वक्ताओं ने कहा कि मालवीय जी एक मात्र ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्हें महामना की उपाधि मिली,और अटल जी वास्तव सर्वमान्य थे इनका कद किसी वर्ग ,जाति ,पार्टी ,में समाहित होने वाला नहीं है वे वास्तव में नेतृत्वकर्ता थे । ऐसे ही महापुरुषों ,नेताओं की जरूरत फिर से आज के भारत को है साथ ही दोनों महापुरुषों का एकमत था कि भारत को विश्वगुरु बनाना है तो उसको अपनी मातृभाषा को महत्व देना होगा ,क्योंकि कोई भी सभ्य देश विदेशी भाषा से सभ्य नहीं हो सकता ।आज के इस कार्यक्रम प्रमुख रूप से उमेश सिंह गुड्डू ,सुनील वर्मा ,आरपी श्रीवास्तव ,बृजेश मिश्रा जयप्रकाश, रामजन्म निषाद, मनोज कुमार, दुर्गेश ,निशित रंजन तिवारी ,प्रवीण कुमार गौड़ ,राजन अस्थाना, डॉ मनोज कुमार ,रवि प्रकाश , हरिकेश विक्रम व मोहल्ले के नागरिक व बच्चे शामिल हुए।