उ0प्र0 व्यापारी कल्याण बोर्ड, उत्तर प्रदेश सरकार मनीश गुप्ता कल होंगे विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित

ब्यूरो रिपोर्ट 

मा0 उपाध्यक्ष, उ0प्र0 व्यापारी कल्याण बोर्ड, उत्तर प्रदेश सरकार मनीश गुप्ता जी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 02 जनवरी 2021 को जनपद में आगमन होगा। इसी क्रम में मा0 अध्यक्ष जी दिनांक 03 जनवरी 2021 को 11ः00 बजे नेत्र मंदिर सीतापुर, सदर अस्पताल आजमगढ़ के बगल में वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात 12ः00 बजे सर्किट हाउस आजमगढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। 12ः30 बजे मा0 अध्यक्ष जी निर्यातकों/व्यापारियों/ उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में बैठक करेंगे। उसके बाद मा0 अध्यक्ष जी 1ः00 बजे सर्किट हाउस आजमगढ़ में जिलाधिकारी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिले के समस्त नोडल अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक आदि प्रशासनिक अधिकारी एवं बोर्ड से सम्बन्धित सभी विभागों, कर एवं करेत्तर विभागों सहित, वाणिज्य कर/नजूल सराय एवं सभी लाइसेंसी विभाग/अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास/खाद्य एवं रसद, पर्यावरण/मण्डी परिषद/स्वास्थ्य विभाग/श्रम/जिला उद्योग उपायुक्त/सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन/खनन/आबकारी/नगर निगम/उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण/विकलांग कल्याण/पिछड़ा वर्ग कल्याण/वैकल्पिक उर्जा/वन विभाग/समाज कल्याण अधिकारी/उर्जा/औषधि प्रशासन/अल्पसंख्यक कल्याण/जिला विद्यालय निरीक्षक/बेसिक शिक्षा अधिकारी इत्यादि के अधिकारियों के साथ परिचर्चा/बैठक करेंगे। तत्पश्चात मा0 अध्यक्ष जी 2ः30 बजे आजमगढ़ से घोसी जनपद मऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।