अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राओं का डाटा संदेहास्पद की श्रेणी में प्राप्त हुआ है, जिसे एनआईसी आजमगढ़ की साईड पर भी हुआ अपलोड

आजमगढ़ 01 मार्च– जिला समाज कल्याण अधिकारी विनादे कुमार सिंह ने जनपद आजमगढ़ में संचालित समस्त दशमोत्तर (कक्षा 11-12) एवं अन्य दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में समाज कल्याण की लांगिन पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राओं का डाटा संदेहास्पद की श्रेणी में प्राप्त हुआ है, जिसे एनआईसी आजमगढ़ की साईड पर भी अपलोड करा दिया गया है। azamgarh.nic.in की साईड से प्राप्त कर सकते है। जनपद के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को अवगत कराया जाता है कि अपने संस्था में अध्ययनरत छात्रों के संदेहास्पद कारणों का निवारण करते हुए दिनांक 04 मार्च 2021 तक अवश्य जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि दशमोत्तर (कक्षा 11-12) एवं अन्य दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/सामान्य वर्ग के छात्रों का संदेहास्पद डाटा का निवारण करते हुए अभिलेख सहित प्रत्यावदन जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में 04 मार्च 2021 तक जमा करना सुनिश्चित करें, अन्यथा की दशा में सम्बन्धित छात्र एवं संस्था स्वयं उत्तरदायी होगी।