जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन (डीडब्ल्यूएसएम) की बैठक जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सम्पन्न
आजमगढ़ 01 मार्च– भारत सरकार/उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जल जीवन मिशन ‘‘हर घर जल’’ के क्रियान्वयन हेतु जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन (डीडब्ल्यूएसएम) की बैठक जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व निर्मित पाइप पेयजल योजनाओं के पुनर्गठन हेतु कुल 10 ग्रामों की सूची तथा अन्य 300 ग्राम (सांसद आदर्श ग्राम/अनुसूचित जाति/जनजाति बाहुल्य ग्राम/प्रधानमंत्री आवास हेतु चयनित ग्राम आदि) को प्राथमिकता देते हुए जेई/एईएस से अत्याधिक प्रभावित ग्राम तथा गुणता प्रभावित बस्तियों (आर्सेनिक/फ्लोराइड/अन्य गुणता प्रभावित ग्राम) में सर्वेक्षण कर डीपीआर तैयार किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने लघु सिंचाई के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिये कि उक्त सर्वेक्षण का डीपीआर तैयार कराकर अग्रिम कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये कि अन्य 300 ग्राम (सांसद आदर्श ग्राम/अनुसूचित जाति/जनजाति बाहुल्य ग्राम/प्रधानमंत्री आवास हेतु चयनित ग्राम आदि) की सूची डिप्टी सीएमओ डॉ0 वाईके राय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर लघु सिंचाई तथा जल निगम के एक्सीयन, डिप्टी सीएमओ डॉ0 वाईके राय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।