राधेश्याम, ब्यूरो प्रमुख, सगड़ी
आजमगढ़ तहसील क्षेत्र के ब्लॉक अजमतगढ़ की कुल 101 ग्राम पंचायतों की आरक्षण सूची जारी कर दी गई है।जिसमे 107 बीडीसी सदस्यों की भी सूची बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है।जिसको देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।जहाँ पर अधिकतर लोगों को समझ मे जब नही आ रहा तो कर्मचारियो से जानकारी की आरक्षण सूची जारी होते ही चुनाव की सरगर्मियां जहां बढ़ गई है वही कुछ सीटें आरक्षित वर्ग में चले जाने के कारण चुनाव लड़ने वालों के मंसूबे पर पानी फिर गया जो महीनों से चुनाव लड़ने की तैयारी के लिए तमाम जुगाड़ लगा रहे थे ।यहां तक कि कुछ लोग मतदाता सूची को प्रभावित करने के लिए काफी धन भी खर्च कर चुके थे पर अब आरक्षण सूची जारी होते ही जो लोग चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं ऐसे लोगों को काफी मायूसी हाथ लगी है।
वही त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत अनुसूचित महिला 8 सीट,अनुसूचित जाति के लिए 15,पिछड़ी जाति महिला 10,पिछड़ी जाति 18,महिला अनारक्षित 16 एवं अनारक्षित 34 सीट की सूची जारी कर दी गई,है। सूची जारी होने के पूर्व ही ब्लॉक पर लोगों की भीड़ जुट गई थी और गहमागहमी शुरू हो गई थी सूची चस्पा होते हैं लोग सूची देखने में लग गए।
वही बीडीसी सदस्यों की सूची में अनुसूचित जाति महिला 9,अनुसूचित जाति 18,पिछड़ी जाति महिला 10 ,पिछड़ी जाति 18,महिला 17 अनारक्षित 35 सीट निर्धारित की गई है।