ऋण योजनाओं मे नई रोशनी, उस्ताद, हुनरहॉट, सीखो और कमाओ के तहत ऋण लेने वाले इस कार्यालय में में संपर्क करें
आजमगढ़ 03 मार्च– जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया है कि जनपद आजमगढ़ में महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाये जाने के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0 जो राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम दिल्ली की स्टेट चैनेलाइजिंग एजेंसी है तथा अल्पसंख्यकों के लिए टर्म लोन योजना, बिरासत योजना, शैक्षिक ऋण योजना तथा माइक्रो फाइनेंसिंग योजना के अन्तर्गत उसका क्रियान्वयन किया जाना है। निगम की इन ऋण योजनाओं मे नई रोशनी, उस्ताद, हुनरहॉट, सीखो और कमाओ इत्यादि योजनाओं के प्रशिक्षणार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण दिये जाने हैं।
उक्त के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजमगढ़ के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ उठा सकते हैं।