आजमगढ़ 01 अप्रैल– मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के दृष्टिगत एफसीआई गोदाम बेलईसा में किये जा रहे लेखन सामग्री के पैकिंग कार्य का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी लेखन सामग्री/उप कृषि निदेशक संगम सिंह ने बताया कि 6853 किट/बैग तैयार किये जा चुके हैं, प्रत्येक बैग में लिफाफे सहित 89 सामग्रियाँ रखी गयी है। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभारी लेखन सामग्री को निर्देशित करते हुए कहा कि जो लेखन सामग्री तैयार की गयी है, उसको 08 अप्रैल 2021 तक समस्त विकास खण्डों में वितरित कराना सुनिश्चित करें।