टेलीमेडिसिन को सीएमओ की तरफ से जारी डॉक्टरों की लिस्ट देखे विस्तार से

टेलीमेडिसिन को सीएमओ की तरफ से जारी डॉक्टरों की लिस्ट

आजमगढ़ 25 अप्रैल– मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एके मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने, उससे बचाव तथा प्रभावी नियन्त्रण हेतु शासन स्तर, जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है| जनसमुदाय को कोविड -19 से बचाव हेतु मास्क लगाने, सैनिटाइजर के प्रयोग एवं बार-बार हाथ धोने एवं दूरी बनाये रखने के लिए अपील की जाती है।
सीएमओ ने बताया कि जन-समुदाय को कोविड-19 से जुड़ी समस्याओ और कोविड-19 के सबंध में किसी भी सहायता हेतु मुख्यचिकित्सधिकारी आज़मगढ़ के हेल्पलाइन नंबर 8005192635 पर संपर्क किया जा सकता है|
इसी के साथ ही टेली मेडिसिन से चिकित्सा परामर्श हेतु विशेष चिकित्सकों- डा0 राजनाथ फिजीशियन मो0 9415655283, डॉ0 एलजे यादव फिजीशियन मो0 9415240223, डॉ0 अभिषेक ऑर्थो सर्जन मो0 9455008460, डॉ0 एसके सिंह ऑर्थो सर्जन मो0 9450828134, डॉ0 जेपी श्रीवास्तव नेत्र सर्जन मो0 9453311992, डॉ0 बिनई राम नेत्र सर्जन मो0 9415858542, डॉ एसके विमल बाल रोग विशेषज्ञ मो0 8869938495, डॉ0 रईस अहमद बाल रोग विशेषज्ञ मो0 9415655604, डॉ0 सतीश कनौजिया सर्जन मो0 9415234638, डॉ0 पूनम कुमारी चर्म रोग विशेषज्ञ मो0 9458556779, डॉ0 निर्मल रंजन ईएनटी विशेषज्ञ मो0 9554627701 के हेल्प लाइन नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है।