वाराणसी एवं जौनपुर: दैनिक मान्यवर के समूह सम्पादक एवं प्रकाशक ओम प्रकाश जायसवाल करोना चपेट में आने से निधन
जौनपुर एवं वाराणसी। जौनपुर और वाराणसी से एक साथ प्रकाशित राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार-पत्र दैनिक मान्यवर के संस्थापक/समूह सम्पादक ओम प्रकाश जायसवाल का बीती रात वाराणसी के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया।
उनके निधन की जानकारी होने पर परिवार सहित पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। मुखाग्नि श्री जायसवाल के पुत्र आलोक जायसवाल ने दिया। बता दें कि श्री जायसवाल मूलतः शाहगंज के निवासी थे जो जौनपुर और वाराणसी में स्थापित होकर पिछले 35 साल से समाचार-पत्र का प्रकाशन करते थे।
पत्रकारों ने उनके निधन पर 2 मिनट का शोक सभा रखा उनके आत्मा के लिए शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना किया जिसमें सम्मानित पत्रकार चंद्र शेखर सिंह आजमगढ़ संजय कुमार प्रजापति लखनऊ कमलेश प्रजापति रामनरेश सुधीर कुमार (गोल्डी) रामनरेश भारती अन्य पत्रकार मौजूद थे 2 मिनट का शोक सभा रखा आज हमारे बीच दैनिक मान्यवर के ओम प्रकाश जयसवाल जी नहीं रहे उनको भगवान आत्मा को शांति दे यही सारे पत्रकारों का तहे दिल से नमन करते हैं