महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी की अध्यक्षता में 4 अगस्त को

प्रेस नोट
आजमगढ़ 31 जुलाई– जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव ने बताया कि उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से 04 अगस्त 2021 को जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य मा0 श्रीमती संगीता तिवारी की अध्यक्षता में सर्किट हाउस, आजमगढ़ में पूर्वान्ह 11ः30 बजे से आहूत किया गया है।
उन्होने सर्व साधारण को सूचित किया है कि दिनांक 04 अगस्त 2021 को पूर्वान्ह में 11ः30 बजे जनपद आजमगढ़ के सर्किट हाउस सभागार में आहूत जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं किसी भी प्रकार की हिंसा/अत्याचार/शोषण से पीड़ित महिलाओं के प्रकरणों के निस्तारण हेतु बैठक स्थल पर पहुचें। उक्त आहूत बैठक की विस्तृत जानकारी रवि कुमार कनिष्ठ सहायक के मोबाइल नम्बर 8707546625 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

——–जि0सू0का0ःः31 जुलाई 2021———

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot