मेहनगर के ग्राम नई बाजार नवरसिया और जमुखा में हुआ समाजवादीजन राजभर चौपाल

आजमगढ़। आज समाजवादीजन राजभर चौपाल मेहनगर के ग्राम नई बाजार नवरसिया और जमुखा में हुआ। जिसकी अध्यक्षता हंसराज यादव विधानसभा अध्यक्ष व संचालन रवि प्रकाश राजभर ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रमाशंकर राजभर पूर्व सांसद राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी ने कहा भाजपा शासन में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, व्यापारी उत्पीड़न चरम पर है। किसान, नौजवान, व्यापारी तबाह है। प्रदेश का विकास रुक गया है प्रदेश का विकास सपा के हाथ है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दरोगा सरोज पूर्व सांसद, पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर, रामजग राम, रामरतन राहुल, नरेंद्र पासवान, राजेश सरोज, श्रीमती विद्या चौधरी पूर्व मंत्री, श्रीप्रकाश राम, शिवमूरत राजभर, लव राजभर, सन्तोष राजभर, मुकेश राजभर, अखिलेश राजभर, मनोज राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot