साल का सबसे बड़ा दिन 21 जून और 22 दिसम्बर साल का सबसे छोटा दिन होता है

21 जून अर्थात अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
संक्रांति यानि Solstice एक खगोलीय घटना है जोकि वर्ष में दो बार, एक गर्मियों में और एक बार सर्दियों में होती है. हर साल सूर्य को जब उत्तर या दक्षिण ध्रुव से देखा जाता है तो साल का सबसे बड़ा दिन 21 जून होता है. इस दिन सूर्य की किरण ज्यादा देर तक पृथ्वी में रहती है इसी वजह से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है
और 22 दिसम्बर साल का सबसे छोटा दिन होता है, क्योकि इस दिन सूर्य की किरण पृथ्वी पर कम समय के लिए रहती है. ये साल के वो दिन होते हैं, जिसमें दिन और रात की लम्बाई में सर्वाधिक अंतर होता है. यह एक सामान्य घटना है जो हर वर्ष होती है.

आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं