विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 01 नवम्बर 2021 को

आजमगढ़ 09 अक्टूबर– अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2022 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 01 नवम्बर 2021 को किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत दिनांक 01 नवम्बर 2021 से दिनांक 30 नवम्बर 2021 तक दावे/आपत्तियां प्राप्त किये जायेगें। उक्त अवधि के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चार विशेष अभियान की तिथियां दिनांक 07 नवम्बर 2021 (रविवार), 14 नवम्बर 2021 (रविवार), 21 नवम्बर 2021 (रविवार) एवं 28 नवम्बर 2021 (रविवार) को निर्धारित की गयी हैं। विशेष अभियान की तिथियों में समस्त बीएलओ एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा नियुक्त पदाभिहित अधिकारी मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावें/आपत्तियां प्राप्त करेंगे।
उन्होंने जनपद के समस्त सम्मानित नागरिकों से अपील किया है कि अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2022 को नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो अथवा ऐसे सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं तथा उनका नाम विधान सभा निर्वाचक नामावलियों में अभी तक पंजीकृत नहीं हैं, प्रारूप-6 के माध्यम से अपना आवेदन उक्त अवधि में अपने बीएलओ को उपलब्ध करायें, यदि किसी मतदाता के नाम की कोई प्रविष्टि अशुद्ध हो तो उसे शुद्ध करने हेतु प्रारूप-8 पर तथा यदि किसी मतदाता का नाम दो स्थानों पर अंकित हो तो एक स्थान से नाम विलोपन हेतु प्रारूप-7 पर या कोई मतदाता किसी दूसरे स्थान/क्षेत्र में शिफ्ट कर गया हो तो एक स्थान से अपना नाम विलोपित कराने हेतु अथवा यदि किसी के परिवार में किसी मतदाता की मृत्यु हो गयी हो तो उसका नाम विलोपित कराने हेतु प्रारूप-7 पर अपना आवदेन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।
उपरोक्त सभी फार्म निःशुल्क है, जिसे भरकर सम्बन्धित बीएलओ, पदाभिहित अधिकारी, निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर सकते है।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-09-10-2021—–