बरदह/आज़मगढ़। प्राचार्य डॉ विजय राय एसोसिएट प्रोफेसर हरिशचंद्र पीजी कॉलेज लॉ डिपार्टमेंट विभाग में रहे जिनको श्री गांधी स्मारक त्रिवेणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरदह का प्राचार्य नियुक्त किया गया है। सोमवार के दिन पीजी कॉलेज के प्रबंधक रविंद्र राय व पूर्व प्राचार्य डॉ कृष्णा सिंह द्वारा नवनियुक्त प्राचार्य डॉ विजय राय को पदभार ग्रहण कराया गया। जिनका माल्यार्पण कर समस्त स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त प्राचार्य ने कहा विद्यालय का पठन-पाठन सुचारू रूप से कराया जाएगा। इस महाविद्यालय के विकास कार्य को लेकर जो भी आवश्यकता होगी उसको किया जाएगा। हमारे समस्त स्टाफ का सहयोग बना रहे और हमारे लायक जो भी कार्य होंगे वह किया जाएगा। विद्यालय का विकास हो शिक्षा व्यवस्था सही हो यही हम चाहेंगे। इस अवसर पर डॉ अभिषेक राय, डॉ. अजीत राय, डॉ. अमरेश पाठक, डॉ. देवेंद्र पांडे, डॉ. संजय यादव, डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. सुरेश चंद्र उपाध्याय व अन्य प्रोफेसर एवं कालेज स्टाफ मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











